Top Comedians of Bollywood: हंसना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. बॉलीवुड और कॉमेडी का भी काफी गहरा नाता रहा है, इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड के 5 सबसे बेहतरीन कॉमेडियन्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
04 May, 2024
Top Comedians of Bollywood: बॉलीवुड में हर किरदार के लिए खास जगह है. जैसे कोई फिल्म हीरो के बिना पूरी नहीं होती वैसे ही एक वक्त था जब फिल्म में एक क़ॉमेडियन का होना जरूरी था. हिंदी सिनेमा में अब तक कई कॉमेडियन रहे हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वो स्क्रीन पर ऐसा जलवा दिखाते थे कि लोग खुद को हंसने से रोक नहीं पाते थे. आज बॉलीवुड के उन्हीं कमाल के कॉमेडियन्स के बारे में जानते हैं.
महमूद
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं महमूद की जिन्होंने अपने करियर में ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘साधु और शैतान’, ‘कुंवारा बाप’, ‘गुमनाम’, ‘पत्थर के सनम’, ‘हमजोली’, ‘दो फूल’ और ‘प्यार किए जा’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है. लोगों को हंसाने के लिए स्क्रीन पर महमूद का आना ही काफी होता था.
जॉनी लीवर
लिस्ट में अगला नाम है जॉनी लीवर का जो 3 दशकों से भी ज्यादा वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि वो भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन्स में से एक हैं. उन्होंने ‘बाजीगर’, ‘गोलमाल’, ‘खट्टा मीठा’, ‘जुदाई’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
जॉनी वॉकर
जॉनी वॉकर एक बेहतरीन अदाकार थे, जिन्होंने अपने करियर में 300 के करीब फिल्मों में काम किया. वो अपनी कॉमिक टाइमिंग की वजह से मशहूर थे. उन्होंने ‘कागज के फूल’, ‘प्यासा’, ‘आर-पार’, ‘संजोग’, ‘पैगाम’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम किया.
राजपाल यादव
राजपाल यादव के बिना ये लिस्ट पूरी नहीं होती. उन्होंने ‘हंगामा’, ‘भूल भुलैया’, ‘चुप चुप के’, ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘ढोल’ और ‘मालामाल वीकली’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी की है.
कपिल शर्मा
अंत में बात करते हैं कपिल शर्मा की जो इस वक्त करोड़ों दिलों पर राज कर रहे हैं. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के जरिए कपिल फैन्स के फेवरेट हैं. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कपिल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.
यह भी देखेंः Elvish Yadav पर ED का शिकंजा, यूट्यूबर पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, जानिए क्या है सांपों के जहर से कनेक्शन