Terror Attack in Jammu Kashmir: शनिवार शाम को शशिधर के पास आतंकियों ने भारतीय वायुसेना (IAF) के एक वाहन सहित 2 अन्य वाहनों पर गोलीबारी की. इस हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
05 May, 2024
Terror Attack in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक जवान की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने एक वाहन समेत 2 वाहनों पर घात लगाकर अचानक गोलीबारी की. हमला शनिवार शाम को शशिधर के पास हुआ जब वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर जा रहे थे. हमले के बाद स्थानीय सुरक्षा बलों द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही हमलवारों को पकड़ लिया जाएगा, इसके लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.
कुल 5 जवान हुए घायल
आतंकी हमले में कुल 5 जवान घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, भारतीय वायु सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. इसके साथ ही हमलावर आतंकियों को खोजने के लिए और उन्हें मार गिराने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है. सर्च अभियान लंबा भी चल सकता है. वायुसेना के अधिकारियों की मानें तो आतंकियों की गोलीबारी कुल 5 IAF कर्मियों को गोली लगी, जिन्हें तुरंत चिकित्सा के लिए निकटतम सैन्य अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बुरी तरह से घायल जवान की मौत हो गई.
पहले भी किया था हमला
सेना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन हफ्ते पहले भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में IAF सहित दो सुरक्षा वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें इस हमले में पांच सैनिक घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में आतंकी इसे प्रभावित करने की कोशिश में जुटे हैं और भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
यह भी पढ़ें : Gujarat News : गुजरात के रेलवे स्टेशन पर एक दुकान बनी टूरिस्ट स्पॉट, यहां कभी चाय बेचते थे नरेन्द्र मोदी