UNICEF India: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान (Karina Kapoor Khan) को यूनिसेफ इंडिया ने अपना नया राष्ट्रीय राजदूत बनाया. ‘क्रू’ स्टार, जो 2014 से यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़ी हैं, हर एक बच्चे के शुरुआती बचपन के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता के अधिकार को आगे बढ़ाने में गैर-लाभकारी संगठन का समर्थन करेंगे.
05 May, 2024
यूनिसेफ इंडिया (UNICEF India) की नेशनल एंबेसडर बनने पर करीना कपूर खान ने कहा, “बच्चों के अधिकार महत्वपूर्ण हैं, जो इस दुनिया की भविष्य की पीढ़ी हैं. अब भारत के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में यूनिसेफ (UNICEF) के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है. आगे कहा कि मैं कमजोर बच्चों और उनके अधिकारों के लिए अपनी आवाज और प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगी, खासकर प्रारंभिक बचपन, शिक्षा और लैंगिक समानता के लिए क्योंकि हर बच्चा बचपन, सही मौके और भविष्य का हकदार है.
UNICEF India: एंबेसडर बनने पर करीना कपूर खान हुई भावुक
करीना के अलावा, यूनिसेफ इंडिया ने अपने पहले युवा अधिवक्ताओं को भी नियुक्त किया है. ये 4 अधिवक्ता हैं, खेलने के अधिकार और विकलांगता समावेशन पर मध्य प्रदेश से गौरांशी शर्मा हैं, जलवायु कार्रवाई और बाल अधिकार वकालत पर उत्तर प्रदेश से कार्तिक वर्मा, मानसिक स्वास्थ्य और शुरुआती बचपन के विकास पर असम की गायिका नाहिद अफरीन और बडिंग इनोवेटर और ‘एसटीईएम’ ( Science, Technology, Engineering and Mathematics) पायनियर के रूप में तमिलनाडु से विनिशा उमाशंकर.
UNICEF India: बच्चों के अधिकार महत्वपूर्ण है, वो इस दुनिया का भविष्य हैं
यूनिसेफ इंडिया ने कहा, ये युवा अधिवक्ता यूनिसेफ के वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा हैं और 93 से ज्यादा युवा अधिवक्ताओं के समूह में शामिल हैं, जिन्हें दुनिया भर में नियुक्त किया गया है. वे बच्चों और युवाओं से संबंधित मुद्दों पर बदलाव ला रहे हैं. इसके अलावा निसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे ने कहा कि राष्ट्रीय राजदूत के रूप में करीना कपूर खान (Karina Kapoor Khan) का स्वागत करते हुए उन्हें खुशी हो रही है.
यूनिसेफ इंडिया ने आगे कहा, “करीना ने कई राष्ट्रीय और वैश्विक अभियानों में अपने समर्थन के माध्यम से ऊर्जा और प्रभाव डाला है. वे यूनिसेफ परिवार में हमारे चार युवा अधिवक्ताओं के साथ यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय राजदूत के रूप में शामिल हुई हैं. हम बाल अधिकारों की वकालत जारी रखने के लिए उनके और 4 युवा अधिवक्ताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं.
यह भी पढ़ें :- Best Comedian Of India: भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन, कुछ तो पर्दे पर आते ही बना देते थे माहौल