Home Business ‘हमारा लक्ष्य, दुनिया के सभी देशों तक पहुंचना’, TIE सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष ने दिया बयान

‘हमारा लक्ष्य, दुनिया के सभी देशों तक पहुंचना’, TIE सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष ने दिया बयान

by Live Times
0 comment
TIE silicon valley President Anita Manwani

TTE Silicon Valley : टीआईई सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष अनीता मनवानी ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें बहुत सारी महिलाएं शामिल हैं.

05 May, 2024

TTE Silicon Valley : भारतीय-अमेरिकियों ने 1992 में टीआईई सिलिकॉन वैली की स्थापना की थी. इससे ऐसे एंटरप्रेन्योर निकले हैं जिन्होंने एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की संपत्ति बनाई. पिछले तीन दशकों में ये न केवल अमेरिका में बल्कि दुनिया भर में सबसे आगे रहने वाले और सबसे प्रभावशाली तकनीकी समूह के रूप में उभरा है. भारतीय-अमेरिकी डॉमिनेटेड टीआईई सिलिकॉन वैली ने अब दूसरे समुदायों पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है.

इस सम्मेलन में सिर्फ महिलाएं हुई शामिल

टीआईई सिलिकॉन वैली की अध्यक्ष अनीता मनवानी ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जिसमें बहुत सारी महिलाएं शामिल हैं. साथ ही वीसी, महिला वक्ता, सीईओ और एआई कंपनियों की फाउंडर और कई अलग-अलग लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. हाल ही में मनवानी ने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में खत्म हुए TiECon के सालाना सम्मेलन में कहा कि इस साल वास्तव में हमारे 39 फीसदी वक्ता गैर-सिंधु हैं.

उन्होंने कहा कि हम उनके स्टार्टअप ला सकते हैं और उनके सदस्यों को TiECon में आने और हिस्सा लेने के लिए इंगेज कर सकते हैं. इसलिए ये सिर्फ एक स्विच का फ्लिप या डिजिटल मार्केटिंग का काम नहीं है, लेकिन ये है TiECon और सिलिकॉन वैली और दुनिया भर में बाकी संगठनों के साथ हमारे सहयोग की तरफ ले जाने का रास्ता भी है.

इतिहास में बनी पहली महिला अध्यक्ष

बता दें कि अनीता मनवानी टीआईई सिलिकॉन वैली के 32 साल से ज्यादा के इतिहास में इसकी पहली महिला अध्यक्ष हैं. उनका मानना ​​है कि अब इसे एक नई दिशा देने का समय आ गया है. टीआईई सिलिकॉन वैली का मुख्य सालाना सम्मेलन माना जाने वाला TiECon 2008 से एंटरप्रेन्योर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन माना जाता है.

ये भी पढ़ें- ‘मुझे बल्लेबाजी के लिए जाना नहीं’, RCB को जीत दिलाने के बाद Dinesh Karthik ने किया बड़ा खुलासा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00