Vettaiyan Updates: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के मन में भी खूब छाया हुआ है.
05 May, 2024
Vettaiyan Updates: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikant) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेट्टैयन’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के मन में भी खूब छाया हुआ है. फिल्म के बारे में लगातार दर्शक छोटी से छोटी जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती ने ‘वेट्टैयन’ के बारे में कुछ दिलचस्प खुलासा किया है.
यह एक एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें रजनीकांत एक पुलिस के किर्दार की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ‘वेट्टैयन’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी जाएगी. बता दें कि फिल्म को सिनेमैटोग्राफर एसआर (AR) कथिर आईएससी (ISC) ने शूट किया है.
Vettaiyan Updates: यह रजनीकांत की 170वीं फीचर फिल्म
संदेश के साथ मनोरंजन करने वाली फिल्म “वेट्टाइयां” रजनीकांत की 170वीं फीचर फिल्म है. इसमें फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Vettaiyan Updates: फिल्म निर्देशन जय भीम पर निर्धारित है
‘वेट्टैयन’ का निर्देशन जय भीम फेम फिल्म निर्माता टीजे ज्ञानवेल ने किया है, जो रजनीकांत के साथ उनका पहला सहयोग है. फिल्म लाइका प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है और इसमें अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत है. वेट्टैयन कई दिग्गज सितारों से सजी फिल्म होगी, जिसमें विभिन्न उद्योगों के कलाकार भी शामिल होंगे. रजनीकांत और राणा दग्गुबाती के अलावा, ‘वेट्टैयन’ में अभिनेता अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण और अन्य भी शामिल हैं.
Vettaiyan Updates: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcachan) ने शेरय किया अपना एक्सपीरिएन्स
वहीं मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcachan) का कहना है कि उन्होंने रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली तमिल फिल्म “वेट्टाइयां” की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म “जय भीम” फेम टीजे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है. अमिताभ बच्चन, जिन्होंने आखिरी बार 1991 की फिल्म “हम” में रजनीकांत के साथ काम किया था, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के साथ जानकारी साझा किया है. अनिरुद्ध रविचंदर लाइका प्रोडक्शंस के ए सुबास्करन द्वारा निर्मित फिल्म के लिए संगीत तैयार करने के लिए जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें :- Tipsy Movie : अपनी फिल्म ‘टिप्सी’ को लेकर एक्साइटेड हैं दीपक तिजोरी, कहा- इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी को लेकर हुआ सुधार