Masala Tea: अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ अच्छा सा बनाकर सरप्राइज चाहते हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट मसाला चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. चॉकलेट मसाला चाय स्वाद में इतनी लजीज लगती है कि इसका स्वाद चखते ही मां आपकी फैन बन जाएगी. चलिए जानते हैं चॉकलेट मसाला चाय कैसे बनाएं.
05 May, 2024
How to make chocolate masala tea: भारत में हर साल मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा. अगर आप मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ अच्छा सा बनाकर सरप्राइज चाहते हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट मसाला चाय बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. चॉकलेट मसाला चाय स्वाद में इतनी लजीज लगती है कि इसका स्वाद चखते ही मां आपकी फैन बन जाएगी. चलिए जानते हैं चॉकलेट मसाला चाय कैसे बनाएं.
चॉकलेट मसाला चाय बनाने के लिए सामग्री-
चाय पत्ती 1 बड़ा चम्मच
दूध 2 कप
कोको पाउडर 1 छोटा चम्मच
लौंग 1
इलायची 5
चीनी 2 छोटा चम्मच
दालचीनी 1 छोटा टुकड़ा
ऐसे बनाएं चॉकलेट मसाला चाय
- सबसे पहले एक पैन में दूध डालें और धीमी आंच पर उबलने के लिए रख दें.
- जब दूध उबलने लगे तो इसमें चाय पत्ती, इलायची पाउडर, दालचीनी और लौंग डालें.
- अब इसको करीब 1 मिनट तक अच्छे से उबलने दें.
- फिर इसमें कोको पाउडर और चीनी मिलाएं.
- अब इस मिक्सर को करीब 5 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें.
- बस तैयार है आपकी चॉकलेट मसाला चाय.
- अब इसको प्याली में छानकर गर्मागर्म सर्व करें.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: सूरत के लोगों को बेहद पसंद आ रही है फलों से बनी ये अजीबोगरीब चाय