Lok Sabha Election 2024 : वाईएसआरसीपी नेता और जगन के चुनाव प्रभारी सीवी दुष्यंत रेड्डी ने कहा कि हमारे सीएम ने 2019 के घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे किए. अब हम पिछले घोषणापत्र में थोड़े बदलाव के साथ नया घोषणापत्र पेश कर रहे हैं.
05 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : YSRCP प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने विधानसभा सीट पुलिवेंदुला से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस क्षेत्र पर वाईएसआर परिवार का पिछले 46 सालों से कब्जा है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर सीएम रेड्डी का पलड़ा भारी दिख रहा है और वह बढ़त बनाए हुए हैं.
पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में किए बदलाव
वाईएसआरसीपी नेता और जगन के चुनाव प्रभारी सीवी दुष्यंत रेड्डी ने कहा कि हमारे सीएम ने 2019 के घोषणापत्र में किए सभी वादे पूरे किए. अब हम पिछले घोषणापत्र में थोड़े बदलाव के साथ नया घोषणापत्र पेश कर रहे हैं. हम निश्चित रूप से घोषणापत्र में दिए सभी वादे पूरा करेंगे.
सीएम जगन किया प्रदेश का विकास
वहीं स्थानीय निवासियों ने कहा कि सीएम जगन ने हमें घर बनाने के लिए जमीन और पैसा दिया. उन्होंने हमें आरोग्य श्री कार्ड दिया और कल्याण के कई कार्यक्रम लागू किए. हमें भरोसा नहीं है कि चंद्रबाबू नायडू 10 लाख रुपये का बिना ब्याज कर्ज देंगे. वे बिना कर्ज 20 लाख रुपये का भी वादा करेंगे तो भी हमें भरोसा नहीं है. एक अन्य निवासी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू के शासन में हमारे यहां कोई विकास नहीं हुआ था. शर्मिला, चंद्रबाबू, पवन कल्याण, मोदी सभी बेकार हैं. उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया, लेकिन जगन ने अपने सारे वादे पूरे किए.
ये भी पढ़ें- ये दो विचारधारा की लड़ाई है, कांग्रेस संविधान की रक्षा करना चाहती है और RSS-BJP खत्म : राहुल गांधी