MP News : अधिकारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
05 May, 2024
MP News : मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत का अवैध खनन रोकने के लिए पहुंचे सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बडोली गांव में शनिवार-रविवार की रात को हुए इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं ब्यौहारी थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी किसी मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी के लिए जा रहे थे.
ट्रैक्टर से हुई ASI की हत्या
घटना के बाद अधिकारी ने बताया कि रास्ते में एएसआई महेंद्र बागरी ने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने की कोशिश की और उस पर चढ़ गया. ट्रैक्टर चलाकर कूदकर भाग गया और तेज रफ्तार वाहन एक पुलिया से टकराकर पलट गया. ट्रैक्टर के ड्राइवर राज रावत और उसके साथी आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. धारा 302, 34 और खान अधिनियम इनके अंतर्गत मुकदमा कायम दर्ज कर लिया गया है. वहीं ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है.
आरोपित सुरेंद्र सिंह को ढूंढने वाले के लिए रखा ईनाम
अधिकारी ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ शहडोल मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने कहा कि आरोपित सुरेंद्र सिंह की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इससे पहले, पिछली साल नवंबर में भी शहडोल के गोपालपुर क्षेत्र में सोन नदी से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कुचल दिया था.
ये भी पढ़ें- पुलिवेंदुला विधानसभा सीट पर जगन मोहन रेड्डी का पलड़ा भारी, 46 साल से YSR परिवार का कब्जा