Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोट दूसरे फेज में 66.71 प्रतिशत हुआ.
08 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11 राज्यों की 93 सीटों पर 64.40 फीसदी वोट पड़ा है. वहीं इन आंकड़ों से पता चलता है कि 11 राज्यों की सूची में असम और बंगाल में बंपर वोटिंग हुई है. असम में 81.61 और पश्चिम बंगाल में 75.79 प्रतिशत वोट पड़ा है. वहीं महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी रही. पश्चिम बंगाल में छिटपुट घटना देखने को मिली.
राज्यवार वोट प्रतिशत
राज्य सीट मतदान प्रतिशत
- असम 04 81.61
- बिहार 05 58.18
- छत्तीसगढ़ 07 71.06
- दादर एंड नागर हवेली और दमन और दीव 02 69.87
- गोवा 02 75.20
- गुजरात 25 58.98
- कर्नाटक 14 70.41
- मध्य प्रदेश 09 66.05
- उत्तर प्रदेश 10 57.34
- पश्चिम बंगाल 04 75.79
तीन चरण का मतदान हुआ पूरा
तीसरे चरण में कई बड़ी हस्तियों ने वोट किया है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान किया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बता दें कि लोकसभा चुनाव सात फेज में होने हैं. इस में पहले फेज में 66.14 प्रतिशत, दूसरे फेज में 66.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके अलावा अन्य चार फेज का इलेक्शन 13 मई, 20 मई 25 मई और 1 जून को मतदान होना है और 4 जून को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकियों की तलाश में सेना का तलाशी अभियान तेज, पुंछ में 4 मई को हुआ था हमला