Haryana Political Crisis: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ताजा दावा किया है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है. उनके पास पूरा बहुमत है.
09 May, 2024
Haryana Political Crisis: 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार अल्पमत में है, यह दावा कांग्रेस कर रही है. इस बीच नायब सिंह सैनी (मुख्यमंत्री, हरियाणा) का कहना है कि जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला के साथ कोई विधायक नहीं है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने करनाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दुष्यंत के पास कितने विधायक हैं? उसको पूछ तो लो विधायकों ने क्या हालत किया उनका. क्या हालत की विधानसभा में उनके विधायकों ने. पूछना चाहिए कि कितने विधायक हैं दुष्यंत चौटाला के पास.
उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपनी बात नहीं कर रहा. मेरे पास विधायक हैं और बहुमत है. मैंने विश्वास मत हासिल किया है और जब विश्वास मत हासिल करने की बात आएगी तो फिर करूंगा. जरूरत पड़ेगी तो फिर विश्वात मत हासिल करूंगा. सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.
Haryana Political Crisis: हरियाणा सरकार अल्पमत में
वहीं, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुडा ने कहा कि हरियाणा में जिस प्रकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया है इससे यहां की सरकार अल्पमत में आ गई है. अल्पमत की सरकार को कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ये सरकार तुरंत इस्तीफा दे यदि इस्तीफा नहीं देती है तो राज्यपाल महोदय को मामले का संज्ञान लेते हुए हरियाणा में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराना चाहिए.
Haryana Political Crisis: कांग्रेस शासन में बढ़ जाती है भ्रष्टाचार की गति
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये (कांग्रेस) लोग मुंगेरी लाल के सपने देखते रहते हैं. काम इन्होंने किए नहीं और जनता ने इन्हें नकार दिया है. जब भी कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार की गति बढ़ जाती है. लोगों को प्रताड़ित करने का काम कांग्रेस वाले करते हैं. आने वाले समय में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तो बड़ी संख्या के साथ राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार आएगी.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Weather Update: बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, बिजली गिरने से 100 से अधिक बकरियों की मौत