Lok Sabha Election 2024: किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जो लोग आजादी के बाद पैदा हुए हैं वे गांधी परिवार का इतिहास नहीं जानते हैं.
09 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के अमेठी उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP ने यह दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी ने इस निर्वाचन क्षेत्र में हार स्वीकार कर ली है. उनकी इन बातों से अहंकार की बू आ रही है. कांग्रेस ने कहा कि गांधी परिवार की जीत तय है. उन्होंने कहा कि 1990 में सतीश शर्मा ने अमेठी से चुनाव लड़कर सोनिया गांधी के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का रास्ता बनाया था और कहा था कि वह गांधी परिवार के पक्ष में भी ऐसा ही करेंगे.
राहुल गांधी रायबरेली सीट से लड़ रहे चुनाव
उन्होंने कहा कि सतीश शर्मा ने साल 1991 और 1996 में अमेठी सीट जीत हासिल की थी, लेकिन 1998 में हार गए और 1999 में सोनिया गांधी के साथ रायबरेली चले गए. इसके बाद अमेठी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. बता दें कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है.
गांधी परिवार भागता नहीं दूसरों को भगा देता है
वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी अमेठी से हारने के डर से भाग गए हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी के बाद पैदा हुए हैं वे गांधी परिवार का इतिहास नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि न तो गांधी परिवार अंग्रेजों के समय भागे थे, न अब भागे हैं और न ही भविष्य में भागेंगे. हम दूसरों को भगा देंगे.
गांधी परिवार हर किसी के मन में बसता है
किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि वह 41 वर्षों से अधिक समय से रायबरेली और अमेठी निर्वाचन क्षेत्रों की देखभाल कर रहे हैं और गांधी परिवार यहां हर किसी के मन में बसता है. उन्होंने कहा कि जब भी गांधी परिवार का कोई सदस्य लड़ता है तो कोई अन्य सदस्य उस चुनाव के प्रबंधन की जिम्मेदारी लेता है. राहुल रायबरेली से लड़ रहे हैं और प्रियंका गांधी इन दोनों चुनावों का प्रबंधन कर रही हैं. हम इसी तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : बेगूसराय में गरजे गिरिराज सिंह, बोले – पीएम मोदी को हराने के लिए हो रहा वोट जिहाद