Lok Sabha Election 2024: पटना के जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. वोटरों को सिनेमा हॉल में मूवी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
10 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन मत प्रतिशत में काफी गिरावट आई है. जिसको लेकर चुनाव आयोग की चिंता बढ़ गई है. ऐसे में पटना के जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. वोटरों को सिनेमा हॉल में मूवी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. अपना वोट डालें और फिर अपनी पसंद के किसी थिएटर में आधी कीमत पर फिल्म देखें. बता दें कि यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दी जाएगी.
डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लिया गया फैसला
जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह निर्णय डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया है. जिसमें शहर भर के सिनेमा हॉल के मालिकों और प्रबंधकों ने भाग लिया. बयान के अनुसार प्रशासन पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए सिनेमा हॉल मालिकों, स्कूलों, दवा की दुकानों, वाणिज्य मंडलों आदि के संघों सहित सभी हितधारकों को शामिल कर रहा है. पटना निर्वाचन क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है, जिसने पांच साल पहले सबसे कम लगभग 45 प्रतिशत मतदान दर्ज करने का संदिग्ध गौरव हासिल किया था.
छूट महज दो दिनों के लिए होगी
जारी किए गए बयान के अनुसार तदनुसार सिनेमा हॉल मालिक अंगुली पर अमिट स्याही के साथ आने वाले सभी लोगों को 50 प्रतिशत की छूट देने पर सहमत हुए हैं. यह छूट 1 जून और 2 जून को उपलब्ध होगी. पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा BJP सांसद रविशंकर प्रसाद उस हाई प्रोफाइल सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पहले अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा करते थे. रविशंकर प्रसाद के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अंशुल अविजित हैं, जिनकी मां मीरा कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष हैं और दिवंगत नाना जगजीवन राम उप प्रधानमंत्री थे.
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal को SC से मिली बेल, कब तक रहेंगे जेल से बाहर? क्या कर सकेंगे चुनाव प्रचार? जानें क्या है सबकुछ