Rajkumar Rao Srikanth: बॉलीवुड एक्टर एक्टर राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
11 May, 2024
Rajkumar Rao Srikanth: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ रिलीज से पहले ही चर्चा में थी. नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक में राजकुमार ने लीड रोल निभाया है. ये फिल्म 10 मई, 2024 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वहीं, इस फिल्म को शुक्रवार को मुंबई में फर्स्ट डे फर्स्ट शो के बाद दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली.
आसान नहीं था रास्ता
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी ‘श्रीकांत’, मशहूर बिजनेसमैन ‘श्रीकांत बोला’ की जिंदगी पर आधारित है. श्रीकांत बचपन से ही देख नहीं सकते, इसके बावजूद उन्होंने अपना सपना पूरा किया. आखिरकार श्रीकांत बोला ने बोलैंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की. आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम में पैदा हुए श्रीकांत बोला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि, एक वक्त था जब श्रीकांत को हायर एजुकेशन के लिए साइंस कोर्स में एडमिशन देने से हर संस्थान ने मना कर दिया था. इतने पर भी श्रीकांत बोला ने हार नहीं मनी और विदेशी यूनिवर्सिटी में आवेदन किया. इसके बाद दुनिया के टॉप 4 कॉलेजों ने उन्हें स्कॉलरशिप देकर पढ़ने के लिए बुलाया. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो USA के Massachusetts Institute of Technology के पहले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्टूडेंट थे. आपको बता दें कि, 11वीं में साइंस की पढ़ाई करने के लिए श्रीकांत को 6 महीने तक कोर्ट केस लड़ना पड़ा था.
दर्शकों को पसंद आया राजकुमार का काम
वहीं, दर्शक फिल्म ‘श्रीकांत’ में राजकुमार के काम को पसंद कर रहे हैं. ऑडियन्स का मानना है कि फिल्म में राजकुमार राव ने ‘श्रीकांत बोला’ का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है. वहीं, बात करें फिल्म की बाकी कास्ट की तो राजकुमार राव के अलावा इसमें ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘श्रीकांत’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी, मां और नेता के रूप में फिट हैं डिंपल यादव, मदर्स डे पर जानें मैनपुरी की सांसद के बारे में खास बातें