मुंबई, 14 दिसंबर 2023
लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली बीएसई सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बीएसई सेंसेक्स 929.60 अंक के उछाल के साथ अपने उच्चतम स्तर 70,514.20 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 256.35 अंकों की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर 21,182.70 अंक पर बंद हुआ।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर को यथावत रखने और अगले साल इसमें कटौती किये जाने के संकेत के बाद मुख्य रूप से आईटी, प्रौद्योगिकी और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से बाजार में उछाल आया। इस दौरान टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से फायदे में रहीं। वहीं दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाइटन और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
Latest News
- भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री
- चुनाव से पहले लोगों का दिल जीतना जरुरी
- मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।