Kannauj Lok sabha Election 2024 कन्नौज में इस बार सपा और BJP के बीच कांटे का मुकाबला है. कारण यहां पिछले चुनाव में सलों से सपा का अभेद्य किला ढहाकर सांसद बने सुब्रत पाठक BJP से फिर मैदान में हैं.
12 May, 2024
Kannauj Lok Sabha 2024 : इत्र की नगरी कहे जाने वाली कनौज में फिर से एक बार चुनावी रंगमंच सजने वाला है.समाजवादी पार्टी 1998 से कन्नौज में जीतती आ रही है. लेकिन साल 2019 के चुनाव में BJP ने समाजवादी पार्टी का विजयी रथ रोक दिया था. इस बार इस सीट से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतर गए हैं. याथ ही BJP ने मौजूदा संसद सुब्रत पाठक को फिर से एक बार चुनावी मैदान में उतार दिया है. यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
13 मई कन्नौज में होंगे मतदान
यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 62 सीटें जीती थीं.कन्नौज और मैनपुरी सीट हमेशा से समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती रही है. 13 मई को कन्नौज में चौथे फेज में वोट डाले जाएंगे. जबकि मैनपुरी में तीसरे फेज में वोटिंग हो चुकी है .पूर्व सीएम और सपा केअध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में हैं.
क्या है इस लोकसभा सीट का इतिहास ?
पहली बार 1998 में समाजवादी पार्टी के प्रदीप यादव ने कन्नौज जीता था और (Samajwadi Party) ने अपने जीत की शुरूआत की थी. इसके बाद यादव परिवार ने 1999 से 2018 तक संसद में कन्नौज लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व किया. अखिलेश यादव ने साल 2000 में कन्नौज से चुनावी शुरुआत की. अखिलेश इस सीट पर 2000 का उपचुनाव, 2004 और 2009 का आम चुनाव जीत चुके हैं. 2014 के चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं थीं. 2019 के चुनाव में उन्हें BJP के कद्दावर नेता सुब्रत पाठक ने हरा दिया. अब अखिलेश फिर से इस सीट को जीतने की कोशिश में जुट गए हैं.
यह भी पढ़ें : पटना में पीएम मोदी का रोड शो, स्वागत के लिए धागों से बनी तस्वीर की गई प्रदर्शित