Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में वोटिंग की तेयारी काफी जोरों-शोरों से की जा रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को चौथे चरण की वोटिंग के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.
13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में होने वाली वोटिंग के लिए आने वाले मतदाताओं के लिए यहां कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. वहीं अधिकारियों के मुताबिक पूरे जिले में 105 मॉडल वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह का कहना है कि पूरे जिले में कुल 105 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 30 मतदान केंद्र इस शहर में है.
Lok Sabha Election 2024: मतदान केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए लगाए गए गुब्बारे
उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस सभी पर प्रॉपर शेड़ की व्यवस्था, कार्पेटिंग, पानी की व्यवस्था, आकर्षित बनाने के लिए गुब्बारे लगाए गए हैं. उनका कहना है कि इस मतदान केंद्र को हम आदर्श मतदान केंद्र की तरह बनाने कोशिश कर रहे हैं.
Lok Sabha Election 2024: कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जानकारी की साझा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. इसके अलावा इसमें प्रमुख रूप से विधानसभा नागदा खाचरौद में 273, तराना में 238, उज्जैन उत्तर में 266, घट्टिया में 279, उज्जैन दक्षिण में 294, महिदपुर में 262, बड़नगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं. वहीं जिले में अभी 266 और आलोट में 59 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं.
उज्जैन लोकसभा सीट पर करीब 18 लाख मतदाताओं के लिए 2097 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में चुनाव के चौथे चरण में जिन 8 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें उज्जैन लोकसभा सीट भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर