Jaipur School Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कम से कम 4 स्कूलों में सोमवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
13 May, 2024
Jaipur School Threat : देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों और पालम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के अगले ही दिन सोमवार को जयपुर (राजस्थान) के कम से कम 4 स्कूलों को भी ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. इसके बाद स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए संबंधित स्कूलों से छात्र-छात्राओं को स्कूलों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
Jaipur School Threat : छात्रों को स्कूल परिसर से किया गया बाहर
पुलिस ने जयपुर के 4 स्कूलों में बम की धमकी मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही छात्रों और स्टाफ को तेजी से परिसर से बाहर निकाला गया. स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बम दस्ते और प्रशिक्षित कुत्तों के साथ पुलिस टीमें तुरंत प्रभावित स्कूलों में पहुंच और तलाशी अभियान तेज कर दिया.
Jaipur School Threat: पुलिस ने दी जानकारी
इस मामले में जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ (Jaipur Police Commissioner Biju George Joseph) ने कहा कि चार-पांच स्कूलों को बम की धमकी मिली है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस स्कूलों में पहुंच गई. यहां पर बता दें कि रविवार शाम को दिल्ली के नामी अस्पतालों में ईमेल के जरिये बम की धमकी मिली. इसके कुछ देर बाद ही पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) पर भी बम की सूचना मिली.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के उज्जैन में वोटिंग केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए लगाए गए गुब्बारे, कुल 105 ‘मॉडल वोटिंग सेंटर’