Stock Market News: बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 688 अंक से ज्यादा नीचे चला गया. निफ्टी में भी 195 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
13 May, 2024
Stock Market News: आज सुबह की शुरुआत स्टॉक मार्केट (Stock Market News) निवेशकों के लिए अच्छी नहीं हुई. जहां बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 688 अंक से ज्यादा नीचे चला गया तो वहीं, निफ्टी में भी 195 अंक की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 71,976.44 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 21,859.80 पर रिकॉर्ड किया गया. सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में सात प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
सन फार्मा में रही तेजी
इंडेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से केवल सन फार्मा के शेयर में तेजी आई. एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा.
बढ़त के साथ बंद हुए अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढत के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. पिछले हफ्ते भी मार्केट की रफ्तार भी धीमी ही रही. बैंक निफ्टी और निफ्ती में पिछले काफी वक्त से लगातार गिरावट ही दर्ज हो रही है. बीते सप्ताह निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में पीएम ने टेका मत्था, चखा लंगर का स्वाद और फिर दी सेवा