Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. लोग सुबह पोलिंग सेंटरों पर वोट देने के लिए पहुंचे तो हैरान रहे गए. पोलिंग सेंटर को शादी के पंडाल की तरह सजाया गया था.
13 May, 2024
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी कोडंगल से विधायक हैं, जो महबूबनगर लोकसभा सीट का हिस्सा है. जानकारी के लिए बता दें कि राज्य में कुल 3 करोड़ 31 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जिनके लिए 35,356 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: शादी के पंडाल की तरह सजाया गया पोलिंग सेंटर
दरअसल, विकाराबाद जिले के कोडंगल में वोटर जब पोलिंग सेंटर पर वोट डालने पहुंचे तो हैरान रहे गए. क्योंकि पोलिंग सेंटर को शादी के पंडाल की तरह तेयार किया गया था. सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे कुछ वोटरों से पोलिंग सेंटर में जाने से पहले रिबन कटवाया गया. इस अद्भुत नजारे पर वोटर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार तो काफी बड़ा ग्रैंड बनाया है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है.
Lok Sabha Election 2024: लोगों ने कहा फेस्टिवल जैसा हो गया वोट डालना
ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. इसे देखकर बहुत खुशी हो रही है. वहीं दूसरे वोटर ने भी अपना एक्सपीरिएंस सेशर करते हुए कहा कि जैसे शादी का महौल दिख रहा है, ऐसा तो हमने पहले कभी नहीं देखा. ये वाकई काफी अदभुद् है. हमे अपना वोट सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए और हम सबको बहुत सोच-समझ कर एक अच्छे नेता को चुनना चहिए. बता दें कि वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में 62 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस (BRS) ने 9 , BJP ने 4, कांग्रेस ने 3 और एआईएमआईएम (AIMIM) ने 1 सीट जीती थी.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: इन बड़ी हस्तियों ने किया मतदान, किया लोकतंत्र के महापर्व में योगदान