Rahul Gandhi UP: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Uttar Pradesh Raebareli) में चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोला कि जब विपक्षी गुट इंडिया (I.N.D.I.A) की सरकार बनेगी तो करोड़ों लोगों को ‘लखपति’ बनाने के साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा.
13 May, 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को रायबरेली पहुंचे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली मेरी दो माताओं की कर्मभूमि है, इसीलिए मैं यहां से चुनाव लड़ने आया हूं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी खास कर देश के युवाओं के लिए क्या करने जा रही है, ये बताने आया हूं. कांग्रेस 15 अगस्त तक 30 लाख नौकरी देने का काम करेगी. वहीं देश में ठेकेदारी प्रथा बंद होगी.
Rahul Gandhi UP राहुल गांधी ने कहा- किसानों का कर्ज होगा माफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने का कहना है कि हमने मन बनाया है, अगर नरेंद्र मोदी 22 लोगों के लिए काम कर सकते हैं और 22 अरबपति बना सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी करोड़ों लखपति भी बना सकती है. अगर कांग्रेस पार्टी की इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की सरकार आ गई तो आपका कर्जा माफ करना मेरा पहला काम होगा और यही मैं आपको कहना चाहता हूं. सबसे पहला काम किसानों के लिए कर्ज माफ किए जाएंगे. सारे गरीब किसानों का कर्जा माफ होगा.
Rahul Gandhi UP प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल रहीं रैली में भाई के साथ
रायबरेली में चुनावी रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल थीं. जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली में पांचवे फेज में 20 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना के कोडंगल में वोटरों को पसंद आ रहा शादी के पंडाल जैसा पोलिंग सेंटर