Lok Sabha Election 2024 : इंदौर में मतदान बढ़ाने के प्रयासों के तहत मुफ्त में पोहा-जलेबी लोगों को खिलाई है. सुबह 7 से 9 के बीच यहां पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश के इंदौर में मतदाताओं के बीच सुबह से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान में इंदौर को नंबर-1 बनाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. शहर की मशहूर ’56 दुकान’ के दुकानदारों ने राज्य में मतदान बढ़ाने के प्रयासों के तहत मुफ्त में पोहा-जलेबी लोगों को खिलाई है. सुबह 7 से 9 के बीच यहां पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली.
पहले ही कर दिया था एलान
सुबह में मतदान करने वाले लोगों ने स्वादिष्ट पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया. बता दें कि 56 दुकान के व्यापारियों ने पहले ही यह एलान कर दिया था कि जो भी सुबह 7 से 9 बजे के बीच मतदान करेगा और अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाएगा, उसे मुफ्त में पोहा-जलेबी का नाश्ता खिलाया जाएगा.
मुफ्त पोहा और जलेबी खिलाई गई
वहीं, व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा सुबह 7 बजे से 9:30 बजे के बीच मतदान करने वाले लगभग 3 हजार लोगों को यहां पांच प्रतिष्ठानों पर मुफ्त पोहा और जलेबी खिलाई गई. इतनी भीड़ थी कि हमें उन सभी को खिलाने के लिए पांच क्विंटल पोहा की जरूरत पड़ी. उन्होंने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं को पोहा और जलेबी के साथ मुफ्त आइसक्रीम भी दी गई.
मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सीट
इंदौर लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी सीट है. हालांकि, कांग्रेस के अक्षय कांति बाम द्वारा नामांकन वापस लेने से यहां चुनाव, जिसे 1989 से बीजेपी का गढ़ माना जाता है वो एक घोड़े की दौड़ बन गया. बीजेपी ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को मैदान में उतारा है. ऐसे में कांग्रेस ने लोगों से नोटा या ‘उपरोक्त में से कोई नहीं’ का विकल्प चुनने की अपील की है.