Karnataka Government: डीके शिवकुमार ने महाराष्ट्र की तरह प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश किए जाने के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बयान को खारिज कर दिया है.
14 May, 2024
Karnataka Government: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने महाराष्ट्र की तरह प्रदेश सरकार को गिराने की कोशिश किए जाने के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बयान को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इसका उलटा होगा. बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम ने कहा था कि मैं उनकी सरकार को घाटे में ले जाऊंगा. जिसके जवाब में डी. के. शिवकुमार ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाएंगे और इंडिया ब्लॉक जीतेगा.उन्होंने यह भी कहा कि आम चुनाव के बाद शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के बने रहने पर ही संदेह है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में प्रचार के लिए रायबरेली रवाना होने से पहले शिवकुमार ने ये बयान दिया है.
सिद्दरमैया ने भी दिया जवाब
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने भी एकनाथ शिंदे के बयान का जवाब दिया था. उन्होंने सोमवार को कहा था कि एकनाथ शिंदे भ्रम में हैं और दिन में ही सपने देख रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि उनका कोई भी विधायक बिकने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के संसदीय चुनाव जीतेगी और सत्ता में आएगी.
सीएम शिंदे ने क्या कहा था
बता दें कि महाराष्ट्र के सतारा में एक कार्यक्रम में सीएम शिंदे ने कहा था कि उनकी हालिया कर्नाटक यात्रा के दौरान ‘ऑपरेशन नाथ (एकनाथ)’ के बारे में चर्चा हुई थी, जिसमें महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने और इसे लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में दोहराने का जिक्र था.
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में किया नामांकन दाखिल, कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद