Jyotiraditya Scindia Mother Dies: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है.
15 May, 2024
Jyotiraditya Scindia’s Mother Passes Away: मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है. दरअसल केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबियत लंबे समय से खराब चल रही थी. करीब 1 माह से भी अधिक से वे दिल्ली के निजी अस्प्ताल में भर्ती थीं. 15 मई सुबह 9.28 बजे उनका दिल्ली के एम्स में निधन हो गया.
राजमाता का मिला दर्जा
माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का नाता नेपाल के राणा राजवंश परिवार से था. वह साल 1966 में सिंधिया परिवार की बहू बनी थीं. इस राजवंश के प्रमुख जुद्ध शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. साथ ही सिंधिया परिवार को 60 के दशक में नेपाल के राजपरिवार से विवाह का प्रस्ताव आया था, जिसके बाद 1966 में माधवी राजे का सिंधिया राजघराने के महाराजा माधवराव सिंधिया से विवाह हुआ. वहीं विवाह से पूर्व उनका नाम राजमाता माधवी राजे सिंधिया हो गया, जिसके बाद ग्वालियर घराने ने माधवी राजे को स्वीकार कर लिया था. विवाह से पूर्व उनका नाम किरण राज लक्ष्मी था, जिसे मराठी परंपरा के अनुसार बदलकर माधवी राजे सिंधिया दिया गया.
मायकें में थी प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी
माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया का विवाह दिल्ली में आयोजित किया गया था. जिसमें विदेश से भी मेहमान आए. ऐसे में बरात ले जाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया गया और यह ट्रेन ग्वालियर से बरात लेकर दिल्ली पहुंची थी. यहां 6 मई 1966 को दोनों का विवाह हुआ था. इसके साथ ही माधवी राजे सिंधिया को उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी बुलाते थे. पति के निधन के बाद से उनका ग्वालियर आना कम हुआ करता था. ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को आज भी लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat Accident: पवित्र स्नान के दौरान नर्मदा नदी में डूबे 7 लोग, एक की बची जान