Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर हमें लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटें मिलीं तो BJP काशी और मथुरा में भी अयोध्या जैसा मंदिर बनाएगी.
15 May, 2024
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर BJP लोकसभा चुनाव में 400 सीटें पार कर जाती है तो वह वाराणसी और मथुरा में उसी तरह का मंदिर बनाएगी जैसे उसने अयोध्या में बनाया है. पटना में गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हम 303 की संख्या को पार कर गए तो हमने अनुच्छेद 370 को हटा दिया. अब जब हम 400 सीट पार करेंगे तो हम काशी और मथुरा में भी हमारी विरासत लाएंगे. वहां भी अयोध्या जैसा भव्य मंदिर बनवाएंगे.
स्मृति से डरे राहुल
राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी से भाग गया और वायनाड चला गया, क्योंकि वो स्मृति ईरानी से डर गया. BJP रायबरेली सीट भी जीतेगी और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी भाग कर रायबरेली आए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा- ‘मैं तमाम सनातनियों से अपील करता हूं कि इस बार हम 400 के पार जाएंगे. अगर 400 के पार जाएंगे तो हम विकास करेंगे. इसके साथ ही हमारी विरासत काशी-मथुरा में भी अयोध्या की तरह एक भव्य मंदिर बनाएंगे’.
हिमंत बिस्वा का बयान
आपको बता दें कि 9 मई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने ओडिशा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि BJP 400 सीटों की मांग इसलिए कर रही है क्योंकि कांग्रेस राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण ना करवा सके. अब तक चार चरणों में मतदान हो चुका है जबकि बाकी बचे चरणों में 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. वहीं, 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखना चाहती है तो वहीं कांग्रेस INDI गठबंधन के जरिये कड़ी टक्कर दे रही है. यहां पर बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-सार 4 राज्यों (ओडिशा, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश) में भी चुनाव हो रहा है.
यह भी पढ़ें : देश की इन हॉट सीटों पर टिकी है सबकी निगाहें, क्या Rahul Gandhi बचा पाएंगे गांधी परिवार की विरासत