US Vice President: अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय मूल के लोगों से अपील की है कि वो अमेरिकी राजनीति में आए.
16 May, 2024
US Vice President: भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय लोगों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने भारतीय मूल के लोगों से अपील की है कि वो अमेरिकी राजनीति में आए. उन्होंने कहा कि US में भारतीय लोगों की जितनी आबादी है उस हिसाब से भारतीय मूल के लोग राजनीति में नहीं हैं, उनकी भागीदारी कम है. ऐसे में कमला हैरिस ने आग्रह किया है कि आप राजनीति में हिस्सा लेने के लिए आगे आए.
‘संख्या जनसंख्या के हिसाब से काफी नहीं’
उन्होंने कहा कि बीतें कुछ सालों की अगर बात करें तो भारतीय मूल के अमेरिकन ज्यादा तादाद में अमेरिका के चुनावों का हिस्सा बने हैं और अभी भी यह संख्या जनसंख्या के हिसाब से काफी नहीं है. कमला हैरिस ने कहा कि इस समय अमेरिका कांग्रेस में भारतीय मूल के पांच निर्वाचित सदस्य हैं. जो की डॉ. एमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल और श्री थानेदार हैं. उन्होंने कहा कि इंडियन अमेरिकन इंपैक्ट का ऐसा मानना है कि अगर आप आगे आएंगे तो 2024 के चुनाव में भारतीय मूल के सदस्यों की संख्या 5 से बढ़कर 10 हो सकती है. बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति डेमोक्रेटिक थिंक टैंक इंडियन अमेरिकन इंपैक्ट के सालाना समिट ‘डेसिस डिसाइड’ में बतौर मेहमान शामिल हुई थी. जहां उन्होंने यह बात कही है.
‘इलेक्शन जरूर लड़ना चाहिए’
मालूम हो कि 2024 के अमेरिकी चुनाव कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय मूल वहां के चुनाव में अहम साबित हो सकते हैं क्योंकि अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की दूसरी सबसे बड़ी अप्रवासी आबादी है. कमला हैरिस ने कहा कि थिंक टैंक बहुत अच्छा काम कर रहा है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हूं जो चुनाव लड़ रहे हैं और आपको इलेक्शन जरूर लड़ना चाहिए.
यह भी पढ़ें : Bomb Threat: वडोदरा जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, टिशू पेपर पर लिखी ये बात