Putin china visit: व्लादिमीर पुतिन पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वो पहली विदेश यात्रा पर चीन गए हैं.
16 May, 2024
राजेश सिन्हा, लाइव टाइम्स: व्लादिमीर पुतिन पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वो पहली विदेश यात्रा पर चीन गए हैं. चीन की यात्रा कर उन्होंने पूरी दुनिया को रूस-चीन संबंध की प्राथमिकता का संदेश दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पुतिन अपने समकक्ष शी जिनपिंग और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वो कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं.
Putin China visit: पुतिन का रेड कार्पेट पर स्वागत किया गया
चीन पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का रेड कारपेट पर स्वागत किया गया. इस अवसर पर दोनों देशों के राष्ट्रगान बजाए गए और बंदूकों की सलामी दी गई. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बाद में हुइ चर्चा में पुतिन को पुराने दोस्त के रूप में बधाई दी. उन्होंने पुतिन से कहा कि चीन और रूस के रिश्ते समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उन्होंने पिछले दशक में 40 से अधिक बैठकों में एक-दूसरे को रणनीतिक मार्गदर्शन किया है.
Putin China visit: चीन एक-दूसरे का अच्छा पड़ोसी: शी जिनपिंग
शी जिनपिंग ने कहा कि चीन एक-दूसरे का अच्छा पड़ोसी, अच्छा दोस्त और अच्छा साझेदार बने रहने के लिए रूस के साथ काम करने को तैयार है. पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद चीन रूस के व्यापारिक साझेदारों और राजनयिक सहयोगियों में से एक बना हुआ है और बढ़ते पश्चिमी प्रतिबंधों से निपटने के लिए रूस एक महत्वपूर्ण दोस्त बन गया है.
Putin China visit: चीनी प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं पुतिन
पुतिन एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन पहुंचे हैं, जिसमें विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, नए रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव, कई उप प्रधान मंत्री और राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों के नेता शामिल थे. अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उनसे और शी जिनपिंग द्वारा अपनी व्यक्तिगत मित्रता और वैश्विक शक्ति को नया आकार देने और विश्व मामलों में संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रभुत्व को समाप्त करने के अपने साझा उद्देश्य पर जोर देने की उम्मीद है. वहीं, पुतिन के चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से भी मिलने की उम्मीद है, जो सैद्धांतिक रूप से देश की अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं. चीन के अपने इस दौरे में पुतिन, चीन और रूस के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर होने वाले जश्न में भी शामिल होंगे.
(लेखक लाइव टाइम्स में असाइमेंट हेड हैं)
यह भी पढ़ें : अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने भारतीयों को लेकर जताई चिंता, कहा – राजनीति में आपकी उचित भागीदारी नहीं