16 दिसंबर 2023
भारत दौरे पर आए ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच व्यापार और निवेश समेत तमाम क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। हैथम बिन तारिक शुक्रवार को राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। खाड़ी देश के शीर्ष नेता के तौर पर ये उनकी पहली भारत यात्रा है। भारत-ओमान रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हैदराबाद हाउस में ओमान के सुल्तान का स्वागत किया। भारत ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को लेकर हैथम बिन तारिक के दौरे को मील का पत्थर बताया है। ओमान के सुल्तान की 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा को भारत ने दोनों देशों के संबंधों के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।
भारत-ओमान के बीच किस पर वार्ता ?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने शनिवार को एक संयुक्त दृष्टि पत्र तैयार किया। जिसमें करीब 10 प्रमुख क्षेत्रों समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, हरित ऊर्जा, अंतरिक्ष, डिजिटल भुगतान, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, खाद्य सुरक्षा और दूसरे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान तारिक ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया। इस दौरान दोनों के बीच हमास-इजराइल संघर्ष के बीच फलस्तीन मुद्दे पर दो-राष्ट्र समाधान के प्रयास को लेकर भी चर्चा हुई।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।