Russia-Ukraine War : राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और रूस की सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए बफर जोन बना रही है.
17 May, 2024
Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खार्किव (Kharkiv) क्षेत्र में रूसी हमले का उद्देश्य बफर जोन बनाना है लेकिन शहर पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है.
खार्किव को बफर जो बनाने का मकसद
राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है और रूस की सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए बफर जोन बना रही है. उन्होंने कहा कि खार्किव शहर पर कब्जा करना रूस की मौजूदा योजना का हिस्सा नहीं है. वहीं पुतिन ने चीन यात्रा के दौरान कहा कि खार्किव क्षेत्र में रूस का हालिया जोर बेलगोरोड जैसे रूसी सीमा क्षेत्रों पर यूक्रेनी सैनिकों की तरफ से हो रही गोलीबारी का जवाब देना है.
यूक्रेनी सेना आवासीय इलाकों पर हमला कर रही है
पुतिन ने कहा कि जहां तक खार्किव में क्या हो रहा है, यह उनकी (यूक्रेन की) गलती है. क्योंकि उन्होंने बेलगोरोड समेत सीमावर्ती इलाकों के आवासीय क्षेत्रों में दुर्भाग्यवश गोलाबारी जारी रखी है, नागरिक वहां मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग सीधे शहर के केंद्र आवासीय इलाकों में गोलीबारी कर रहे हैं और मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि अगर यह जारी रहा तो हम एक सुरक्षा क्षेत्र के लिए एक बफर जोन बनाने के लिए मजबूर होंगे.
खार्किव पर नियंत्रण का कोई मकसद नहीं
राष्ट्रपति से सवाल पूछा गया कि क्या रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव पर नियंत्रण करने की योजना बनाई है. विश्लेषकों ने कहा कि खार्किव में रूस के हालिया प्रयास का उद्देश्य पश्चिमी आपूर्ति के अग्रिम पंक्ति तक पहुंचने से पहले गोला-बारूद की कमी का फायदा उठाना है और उत्तर-पूर्व में यूक्रेनी सेनाओं को रोकना है. उन्हें डोनेट्स्क क्षेत्र में चल रही भारी लड़ाई से दूर रखना है, जहां मॉस्को की सेनाएं बढ़त हासिल कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Raebareli Lok Sabha Elections: ‘मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं’ रायबरेली की जनता से सोनिया गांधी की भावुक अपील