CM Kejriwal On BJP : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (19 मई) को कहा कि BJP ‘ऑपरेशन झाड़ू’ चला रही है, जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करने और उनके बैंक खाते सीज करने की साजिश रच रही है.
19 May, 2024
CM Kejriwal On BJP : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लगे हैं, जिसकों लेकर 20 मई को पांचवें चरण की वोटिंग होनी है, ऐसे में हर तरफ हर पार्टी अपना परचम लहराती हुई नजर आ रही है. लेकिन स्वाति मालीवाल मामले के बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी भारतीय जनता पार्टी को AAP पर कई सवाल उठाने के लिए मजबूर करती है, जिसको लेकर दोनों के बीच वार पलटवार जारी है. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिल्ली में मौजूद BJP मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की.
‘BJP ने शुरू किया मिशन झाड़ू’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP पर पार्टी को कुचलने का आरोप भी लगाया, जिसमें उन्होंने कहा कि BJP ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ शुरू किया, जिसके चलते पार्टी AAP पार्टी के सारे नेताओं को जेल में भेजना चाहती है. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि BJP ने मिशन झाड़ू चालू किया है इस ऑपरेशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं कोे गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें जेल में डाला जाएगा. साथ ही ED का वकील कोर्ट में पहले ही ये बयान दे चुका है कि आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज किए जाएंगे. ये मैं अपनी मर्जी से नहीं बोल रहा. उन्होंने कहा अभी सीज करेंगे, तो उन्हें सहानुभूति मिलेगी. चुनाव के बाद वो आम आदमी पार्टी के बैंक अकाउंट सीज करेंगे.
क्या है ‘ऑपरेशन झाड़ू’?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता का संबोधन करते हुए ‘ऑपरेशन झाड़ू’ का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन BJP ने आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को जेल में डालने और रोड पर लाने के लिए चलाया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी के सभी नेताओं को जेल में भेजना चाहती है. सभी को किसी ना किसी आरोप के चलते बंद कराना चाहती है.
यह भी पढ़ें : संजय राउत का बड़ा दावा, कहा – 2019 में एकनाथ शिंदे को CM नहीं बनाना चाहती थीं NCP और BJP