Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: BJP ने कश्मीर में आतंकवादी हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. BJP कार्यकर्ता जावेद अहमद ने कहा कि इन आतंकवादियों ने शनिवार को कायरता का काम किया है.
19 May, 2024
Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में शनिवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. शोपियां में आतंकियों ने BJP नेता की हत्या कर दी है. वहीं, अनंतनाग में टूरिस्ट कपल को गोली मार दी गई है. BJP ने कश्मीर में आतंकवादी हमलों के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन किया. BJP कार्यकर्ता जावेद अहमद ने कहा कि इन आतंकवादियों ने शनिवार को कायरता का काम किया है. इन्होंने हमारी पार्टी के एक सदस्य की हत्या कर दी. यह ‘कश्मीरियत’ के साथ-साथ मानवता का भी अपमान है.
कश्मीर के टूरिज्म पर अटैक मतलब कश्मीरी के पेट पर हमला
BJP कार्यकर्ता ने कहा कि कश्मीर का अगर सबसे बड़ा दुश्मन कोई है, तो वह पाकिस्तान है. कश्मीर के टूरिज्म पर अटैक करना, कश्मीरी के पेट (आर्थिक व्यवस्था) पर हमला है. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी की गई है और हमलावरों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं. बता दें कि इन दिनों अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए प्रचार चल रहा है. बारामूला में पांचवें दौर में 20 मई को वोटिंग होगी.
ये आतंकियों की हताशा है – BJP
BJP के शोपियां जिला प्रभारी सज्जाद अहमद रैना ने कहा कि ये आतंकियों की हताशा है क्योंकि कश्मीर में पहली बार शांतिपूर्ण चुनाव हुए हैं. यहां के लोगों ने आतंकवाद को अलविदा कह दिया है.वहीं, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘हम पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ. इन हमलों का समय, यह देखते हुए कि दक्षिण चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई, चिंता का कारण है. यह चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि विशेष रूप से भारत सरकार लगातार यहां सामान्य स्थिति के दावे कर रही है.’
यह भी पढ़ें : झारखंड के जमशेदपुर में गरजे पीएम मोदी, बोले- शहजादे राहुल गांधी की भाषा नक्सलियों वाली