Parliament Security: संसद भवन की सुरझा सोमवार यानी आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने संभाल लिया है.
20 May, 2024
Parliament Security: संसद भवन की सुरझा सोमवार यानी आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने संभाल लिया है. बते दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में हुए सुरक्षा चूक के बाद सीआरपीएफ से सुरक्षा की जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी. सीआईएसएफ के 3300 से अधिक कर्मीयों ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है.
हथियार और कमांडो को हटा लिया था
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप ने शुक्रवार को कैंपस से अपना पूरा प्रशासनिक और अमला- वाहन, हथियार और कमांडो को हटा लिया था. इसके कमांडर और उपमहानिरीक्षक रैंक के अधिकारी ने सभी सुरक्षा जिम्मेदारियां सीआईएसएफ को सौंप दीं. वहीं, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुराने और नए संसद भवन और इस कैंपस के सभी चीजों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ के कुल 3317 कर्मियों को शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक की घटना के बाद सरकार ने सीआईएसएफ को सीआरपीएफ से सुरक्षा संभालने को कहा था.
13 दिसंबर को संसद में क्या हुआ था
साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक में 13 दिसंबर, 2023 को शून्यकाल के दौरान दो व्यक्ति पब्लिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे. इसके बाद उन्होंने कैन से पीला धुआं छोड़ा और नारेबाजी की थी. इन लोगों को सांसदों ने पकड़ लिया था. उस दिन लगभग उसी समय संसद कैंपस के बाहर दो शख्स ने नारे लगाते हुए कैन से रंगीन धुआं छोड़ा था. इस घटना के बाद संसद परिसर की सुरक्षा मुद्दों को देखने और उचित सिफारिशें करने के लिए सीआरपीएफ महानिदेशक की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी.
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीट पर मतदान जारी, बसपा चीफ मायावती सहित इन दिग्गजों ने डाला वोट