PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सोमवार सुबह 7 बजे से ही बिहार और यूपी समेत 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. पांचवें चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीटीआई से विशेष बातचीत की.
20 May, 2024
PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सोमवार (20 मई, 2024) सुबह 7 बजे से ही बिहार, महाराष्ट्र और यूपी समेत 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी है. पांचवें चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीटीआई को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस विशेष बातचीत में PM Modi ने कहा कि उनका जन्म पीएम बनने के लिए नहीं, बल्कि कुछ करने के लिए हुआ है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरा मिशन अपने देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है. मैं कुछ करना चाहता हूं और इसके लिए जो करना पड़े, वो मैं करता हूं. ये जनता की इच्छा है वो मुझे PM बनाए या नहीं.
चुनाव लोगों को एजुकेट करने का अवसर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरव्यू में आगे कहा- मनमोहन जी ने कहा था देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, कर्नाटक में ओबीसी के वोटबैंक पर डाका डाला. दिल्ली में ऐसा किया. इन लोगों ने संविधान को तबाह किया है. चुनाव लोगों को एजुकेट करने का अवसर होता है.
धर्म के आधार पर राजनीति नहीं
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा- मैंने माइनोरिटी के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा मैने कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति को लेकर कहा- धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा ये संविधान में है आप मुकर रहे हो ये एक्सपोज करना मेरी जिम्मेदारी है. BJP कभी माइनोरिटी के खिलाफ नहीं रही है. हम सबको साथ लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 5वें चरण के लोकसभा चुनाव के बीच PM Modi ने किया जीत का दावा, कहा- हम अभी से 400 के पार