Lok Sabha Chunav 2024: मंडी संसदीय क्षेत्र से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत को लाहौल और स्पीति के काजा इलाके में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए गए.
20 May, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : मंडी लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार कंगना रनौत को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पर उनकी टिप्पणी को लेकर जमकर नारेबाजी की. BJP उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘कंगना वापस जाओ-कंगना वांगना नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए.
Lok Sabha Chunav 2024: दोनों को एक ही बीमारी है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को आरोप है कि अप्रैल, 2023 में तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा पर कंगना रनौत ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी को लेकर बौद्धों के एक समूह ने मुंबई में उनके कार्यालय के बाहर धरना दिया था. अब इसी मामले में नाराज स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को न केवल कंगना का विरोध किया, बल्कि जमकर नारेबाजी भी की.
कहा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर BJP का प्रचार करने के लिए कंगना रनौत के साथ लाहौल स्पीति के काजा इलाके में गए थे. कंगना के विरोध पर भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BJP की बैठक में खलल डालने की कोशिश की. इसके बाद उनके काफिले पर पथराव भी किया गया.
Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शर्मनाक नारे लगाए
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहली बार कांग्रेस को उस स्थान पर समानांतर रैली करने की अनुमति दी गई, जहां BJP को रैली करने की पूर्व अनुमति दी गई थी. हमारी रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शर्मनाक नारे लगाए. इस दौरान हमारे काफिले को रोका और पथराव किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.
जानिये क्या है पूरा विवाद, जिस पर भड़के लोग
दरअसल, कंगना रनौत ने पिछले वर्ष अप्रैल में दलाई लामा का एक मीम ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि व्हाइट हाउस में दलाई लामा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं, ट्वीट में फोटोशॉप की गई तस्वीर में दलाई लामा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी जीभ बाहर निकालते हुए एक टिप्पणी के साथ दिखाया गया था. यह भी लिखा था कि उन दोनों (जो बाइडेन और दलाई लामा) को एक ही बीमारी है और निश्चित रूप से वे दोस्त हो सकते हैं. यह अलग बात है कि कंगना ने बाद माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और यह जो बाइडेन के दलाई लामा के साथ दोस्त होने के बारे में एक हानिरहित मजाक था.
यह भी पढ़ें : West Bengal Lok Sabha Election 2024 : TMC उम्मीदवार विश्वजीत दास का दावा, केंद्रीय बलों ने वोट डालने से रोका