Chhattisgarh Accident News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया. वाहन में कुल 36 लोग सवार थे, जिसमें से 12 लोगों कूदकर अपनी जान बचाई.
20 May, 2024
Chhattisgarh Accident News : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की जान चली गई, जिनमें मरने वालों में 18 महिलाएं हैं जबकि 1 पुरुष है. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार करीब 2 बजे एक पिकअप अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में गिर गया. इस भीषण हादसे में 12 लोगों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में 18 महिलाएं और 1 पुरुष है.
Chhattisgarh Accident News : वाहन में कुल 36 लोग थे सवार
वहीं, इस हादसे में घायल 3 लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहन में कुल 36 लोग सवार थे. जान गंवाने वाले सभी श्रमिक थे. राज्य सरकार की देखरेख में प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा हुआ है.
Chhattisgarh Accident News : हादसों की जांच जारी
SP अभिषेक पल्लव ने के मुताबिक, यह हादसा छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुआ. यहां एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसके चलते 19 लोगों की मौत हो गई. हादसे का पता चलते ही जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पिकअप के अनियंत्रित होने के चलते हुआ.
Chhattisgarh Accident News : विजय शर्मा ने जताया दुख
उधर, कर्वधा में श्रमिकों से भरी पिकअप पलटने के हादसे पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि श्रमिकों से भरा पिकअप वाहन पलटने से हुए लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्य को खोया है, मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं. साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं.
यह भी पढ़ें : Kerala Weather Updates : मानसून से पहले केरल में झमाझम बारिश, पहाड़ी इलाकों में यात्रा पर रोक