Uber Bus Services in Delhi: दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से उबर कंपनी को सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत देश की राजधानी में बसें चलाने की अनुमति मिल गई है.
Uber Bus Services in Delhi: ऐप बेस्ड ऑनलाइन कैब बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी उबर को दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत राजधानी में बसें चलाने के लिए हरी झंडी मिल गई है. यह दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों के यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि इससे उनका सफर आसान होगा. एनसीआर के शहरों से बड़ी संख्या में लोग मेट्रो और बसों के जरिये देश की राजधानी दिल्ली में सफर करते हैं.
लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बना दिल्ली
इस बीच सरकार ने उबर को ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस दिया है. एग्रीगेटर लाइसेंस का मतलब कारोबारी मॉडल से है. ये एक नेटवर्क मॉडल होता है जिसके जरिए सेवा देने और सेवा लेने वालों को एक मंच पर जोड़ा जाता है. कंपनी ने बयान में कहा कि दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है, वहीं उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस लेने वाली पहली ‘एग्रीगेटर’ बन गई है.
पहले से बुकिंग कर सकेंगे सीट
उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा कि एक सफल पायलट कार्यक्रम के बाद हम आधिकारिक तौर पर दिल्ली में बस की सुविधा शुरू करने से उत्साहित हैं। पायलट कार्यक्रम के दौरान हमने बसों की अहम मांग देखी. ग्राहक उबर ऐप पर ‘उबर शटल’ विकल्प चुनकर अपने पसंदीदा रूट पर सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे. हर शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी.
वेस्ट बंगाल में पहले से संचालित हैं बसें
गौरतलब है कि 2023 से ही पश्चिम बंगाल में इसका परिचालन किया जा रहा है. इस बाबत कंपनी ने सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. इसके तहत यात्री उबर ऐप के जरिये एक सप्ताह पहले तक सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे. इतना ही नहीं, बस की ‘लाइव लोकेशन’ और मार्ग को जानकारी प्राप्त सकेंगे और उसके आने के अपेक्षित समय को भी देख सकेंगे. इसका सीधा-सीधा लाभ यात्रियों को ही मिलेगा.