Lok Sabha Election 2024: पांचवे चरण में सोमवार को पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत वोटिंग हुई.
21 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में सोमवार को पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 73 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि यह आंकड़ा पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले काफी कम है. बार करें अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की तो कुल 79.96 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
कहां कितनी हुई वोटिंग
आरामबाग संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 76.90 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद बनगांव में 75.73 प्रतिशत, उलुबेरिया में 74.50 प्रतिशत, हुगली में 74.17 प्रतिशत, श्रीरामपुर में 71.18 प्रतिशत, हावड़ा और बैरकपुर में 68.84 प्रतिशत वोटिंग हुई.
कुल 1992 शिकायतें मिलीं
बता दें कि पांचवें चरण में बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, हुगली, श्रीरामपुर और आरामबाग पर मतदान हुआ. पांचवें चरण में 88 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम में बंद हो गया . वहीं, राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ आरिज आफताब ने बताया कि कहीं कोई बड़ी घटना मतदान के दौरान नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से कुल 1992 शिकायतें मिलीं. इन मामलो में 90 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि हावड़ा में 35 और हुगली से 47 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फर्जी मतदाता भी गिफ्तार
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि हावड़ा के एक बूथ पर फर्जी मतदाता को भी गिफ्तार किया गया है, जो कि फर्जी पहचान पत्र लेकर वोट डालने आया था. पहचान पत्र किसी दूसरे व्यक्ति था. मिली जानकारी के अनुसार वो एक राजीनितक दल का समर्थक है. वहीं, हावड़ा उत्तर के घुसुड़ी स्कूल स्थित बूथ पर फर्जी पोलिंग एजेंट को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : Uber Bus Services: उबर को दिल्ली में बस चलाने के लिए मिला लाइसेंस, कंपनी ने बताया कैसे मिलेगा यात्रियों को लाभ