Gujarat ATS Arrested Terrorist: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
21 May, 2024
Gujarat ATS Arrested Terrorist: गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी श्रीलंकाई नागरिक हैं. पुलिस के अनुसार यह सभी भारत में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इसकी गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एटीएस ने सभी को सरदार वल्लभाई पटेल हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया.
तीन पिस्तौल और 20 कारतूस भी किया गया बरामद
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से चेन्नई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे थे. अधिकारी ने बताया कि ये लोग आईएस के आदेश पर देश में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आए थे. गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने बताया कि एटीएस की टीम को आरोपियों के पास से एक मोबाइल मिला है. जिससे मिली जानकारी के आधार पर नाना चिलोडा इलाके में एक जगह लावारिस पड़ी पाकिस्तान निर्मित तीन पिस्तौल और 20 कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है.
नेशनल तौहीत जमात का भी थे हिस्सा
विकास सहाय ने बताया कि आईएस ने उन्हें हथियारों को इकट्ठा करने का आदेश दिया था ताकि वो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकें. उन्होंने बताया कि कोलंबो से निकल कर वो पहले चेन्नई पहुंचे और फिर अहमदाबाद के लिए दूसरी उड़ान ली. आरोपियों की पहचान मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नफरान और मोहम्मद रासदीन के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो पहले प्रतिबंधित श्रीलंकाई कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीत जमात का हिस्सा थे. जिसके बाद वो आईएस में शामिल हो गए.
यह भी पढ़ें : पांचवें चरण में बंगाल की 7 सीटों पर 73 प्रतिशत मतदान, बनगांव में 75% से ज्यादा वोटिंग