Maharashtra 12th Board Result 2024 : राज्य बोर्ड की तरफ जारी किए आंकड़ों के अनुसार मार्च में आयोजित परीक्षाओं के लिए कुल 14,33,371 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 93.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
21 May, 2024
Maharashtra 12th Board Result 2024 : महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने मंगलवार (21 मई, 2024) को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट स्टेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर देख सकते हैं.
14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
राज्य बोर्ड की तरफ जारी किए आंकड़ों के अनुसार मार्च में आयोजित परीक्षाओं के लिए कुल 14,33,371 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें 93.37 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक 91.60 प्रतिशत लड़कों की तुलना में 95.44 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की.
देखें जिलेवार उत्तीर्ण विद्यार्थियों का डाटा
शरद गोसावी ने कहा कि उनमें से 14,23,970 छात्र परीक्षा में बैठे और 13,29,684 उत्तीर्ण हुए. कोंकण डिवीजन 97.51 प्रतिशत छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ शीर्ष पर था. इसके बाद नासिक डिवीजन 94.71 प्रतिशत, पुणे 94.44 प्रतिशत, कोल्हापुर डिवीजन 94.24 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर 94.08 प्रतिशत, अमरावती 93 प्रतिशत, लातूर 92.36 प्रतिशत था. इसके अलावा नागपुर 92.12 प्रतिशत, और मुंबई सबसे कम 91.95 प्रतिशत के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. गोसावी ने आगे कहा कि साइंस स्ट्रीम में 97.82 फीसदी, आर्ट्स में 85.88 फीसदी, कॉमर्स में 92.18 फीसदी और वोकेशनल स्ट्रीम में 87.75 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण में 57.54% वोटिंग, कश्मीर में हुआ कमाल; महाराष्ट्र खा गया मात