Chhapra Firing Case: बिहार के छपरा में सोमवार को फायरिंग में युवक की हत्या के बाद बवाल जारी है. इस बीच RJD उम्मदीवार रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
21 May, 2024
Chhapra Firing Case: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को बिहार की 5 सीटों (सारण, हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर) पर भी मतदान हुआ. इस बीच बिहार के छपरा में युवक की हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह वारदात सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान हुई. इलाके के एसपी गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस वारदात में शामिल लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कुछ दिनों के लिए इंटरनेट पर रोक लगाई जाएगी और फ्लैग मार्च भी किया जाएगा.
Chhapra Firing: की जा रही लोकतंत्र की हत्या
बता दें कि बिहार के छपरा में मंगलवार को 1 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और 1 घायल हो गया. इसके बाद बवाल की स्थिति पैदा हो गई. उधर, छपरा फायरिंग मामले पर राष्ट्रीय जनता दल की नेता और सारण लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग डरे हुए हैं और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
Chhapra Firing: भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग
रोहिणी आचार्य का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए. प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें. एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर एक बूथ पर जाने का अधिकार है. मैं वहां पोलिंग देखने गई थी. भाजपा के गुंडे अंदर बैठे थे. मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. मुझ पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्हें किसने ये अधिकार दिया.ये लोग गुंडागर्दी पर आ गए हैं.
गौरतलब है कि बिहार की 40 सीटों पर सभी 7 चरणों में मतदान हो रहा है. हालांकि, बिहार में अब तक चुनावी हिंसा की खबरें सामने नहीं आई थीं. ऐसे में बिहार के छपरा में बवाल के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: अरविंद केजरीवाल का दावा, 4 जून को आएगा चौंकाने वाला परिणाम