Indian Army: जम्मू कश्मीर भारतीय सेना ने मॉडर्न लर्निंग फैसलिटी से लैस स्मार्ट क्लासरूम बनवाया है. ये स्कूल जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर में स्थित है, जहां सब-डिवीजन के एक स्कूल में लैपटॉप और मॉडर्न लर्निंग फैसलिटी मौजूद है.
21 May, 2024
High Tech School in LOC: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सब-डिवीजन के एक स्कूल में लैपटॉप और मॉडर्न लर्निंग फैसलिटी से लैस स्मार्ट क्लासरूम बनाया है. छात्र-छात्राओं के मुताबिक लैपटॉप से उन्हें टीचरों की मदद के बिना कई विषय पढ़ने और समझने में मदद मिलती है.
स्कूल में है स्मार्ट क्लास रूम और बाकी सुविधाएं
छात्रा नूर उल सबा का कहना है कि ‘हम प्राइमरी स्कूल में पढ़ते है और इस स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम भी है. यहां लैपटॉप के जरिए हम इंगलिश भी पड़ते हैं, साइंस भी पड़ लेते हैं. हमें यहां टीचरों की भी जरूरत नहीं पड़ती है. वैसे भी वो हमें बहुत सपोर्ट करते हैं. हम यहां लैपटॉप से बहुत कुछ सीखते है.’ छात्र सैयद ज़रीश बुखारी ने बताया, ‘यहां पर हमें स्मार्ट क्लास रूम भी दिया गया है, हमें यहां पर एक-एक लैपटॉप भी दिया है जिससे हम यहां पर सभी सब्जेक्ट पढ़ सकते है, इंगलिश, मैथ, मैथमेटिक्स सभी सब्जेक्ट पढ़ सकते है, हमें बहुत फायदा होता है. हम लैपटॉप से हर चीज सीख सकते हैं.’
क्लासरूम है मॉडर्न फैसिलिटी से लैस
स्कूल के वाइस प्रिंसिपल के अनुसार, ‘अभी हम जहां खड़े हैं ये है ‘एचपी स्मार्ट क्लासरूम’. ये जो क्लासरूम है ये मॉडर्न फैसिलिटी से लेस है और यहां पर जो लर्निंग होती है वो ‘विज़ुअल लर्निंग’ होती है. हमें जो इंडियन आर्मी ने 20 लैपटॉप प्रोवाइड किए हैं, एक बड़ी स्क्रीन है और ये जो है 20 लैपटॉप इंडिविजुअल स्टूडेंट को इंडिविजुअल लर्निंग के लिए सेल्फ बेस्ड लर्निंग के लिए प्रोवाइड किए गए हैं. यहां बच्चा ये नहीं है कि टीचर ने जो पढ़ाया है वही पढ़ेगा, बच्चा किसी भी टॉपिक को अपने लेवल पर एक्सप्लोर कर सकता है, उसको लर्न कर सकता है.’
स्मार्ट क्लासरूम वाला ये स्कूल एलओसी के करीब जिले में है. ये राज्य के दूर-दराज के इलाकों में छात्र-छात्राओं तक मॉर्डन एजुकेशनल सुविधाएं पहुंचाने की सेना की मुहिम का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 93.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण; लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा