Passing Out Parade 2024: दिल्ली पुलिस में 1300 नए कांस्टेबल शामिल हुए हैं. 21 मई को दिल्ली के वजीराबाद की पुलिस एकेडमी में नए कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड हुई.
21 May, 2024
Passing Out Parade 2024: स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस ट्रेनिंग सुनील कुमार गौतम ने परेड की सलामी ली. पासिंग आउट परेड में 1300 सिपाही शामिल हुए. इनमें से 1250 से ज्यादा नए कांस्टेबलों को ड्राइवर और बाकी को जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती किया गया है. नई कांस्टेबलों में 35 महिला सिपाही भी हैं. पासिंग आउट परेड के साथ दिल्ली पुलिस के इन कांस्टेबलों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है. ट्रेनिंग खतम होने के बाद इन्होंने शपथ ली. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी मौजूद रहे.
अलग-अलग राज्यों से भर्ती हुए कांस्टेबल
दिल्ली पुलिस अकादमी के ज्वाइंट डायरेक्टर आसिफ मोहम्मद अली के अलावा गुजरात के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गेस्ट और दिल्ली पुलिस के कई सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहे. आज भर्ती हुए कांस्टेबल में अलग-अलग राज्यों से शामिल हैं. इनमें से 122 पोस्ट ग्रेजुएट हैं, 788 ग्रेजुएट हैं. जबकि टेक्निकल पढ़ाई कर चुके कांस्टेबलों की संख्या 58 है. इन कांस्टेबलों को नए कानून के अलावा राजधानी दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करने के दौरान किस तरीके से काम किया जाता है, उसके बारे में ट्रैफिक रूल्स, कंप्यूटर के बारे में, किसी भी इमरजेंसी स्थिति में फर्स्ट एड कैसे दिया जाता है, उसके बारे में भी अलग से ट्रेंड किया गया है.
पासिंग आउट परेड क्यों होती है?
पासिंग आउट सैन्य या अन्य वर्दीधारी सेवा कर्मियों द्वारा उनके संबंधित प्रशिक्षण स्कूल, कॉलेज, या सैन्य अकादमी में पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद आधिकारिक स्नातक समारोह है, जो मुख्य रूप से राष्ट्रमंडल देशों में है. सैनिक, नाविक या वायुसैनिक बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा होने पर पासिंग आउट सैन्य परेड में भाग लेते हैं.
यहां भी पढ़ें : IPL 2024 : क्या महेंद्र सिंह धोनी के लिए CSK को अलविदा कहने का आ गया है वक्त ?