Rajasthan Weather Updates: देश के कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई जगहों पर पारा 43 से 47 डिग्री के पहुंचने के आसार है, जिससे सेहत और जन-जीवन पर बडा असर पड़ रहा है.
22 May, 2024
Rajasthan Weather Updates: इस वक्त राजस्थान में आग बरस रही है. देखते ही देखते गर्मी के तेवर काफी तीखे होते जा रहे हैं. दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो रखा है. लोगों को रात में भी गर्म मौसम से आराम नहीं मिल पा रहा है. राज्य के अधिकांश इलाकों में रात को गर्म हवा चल रही है. इसके चलते IMD के द्वारा अगले 3 से 4 दिन राज्य के कई जिलों में भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 22, 23 और 24 को 8 से अधिक जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Rajasthan Weather Updates: 48 घंटों में पारा 49 डिग्री के पार जाने के अनुमान
इन सब के बीच राज्सथान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा समेत देश के बड़े हिस्सों में लू चल रही है. कई जगहों पर पारा 43 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है जिससे, सेहत और जन-जीवन पर बड़ा असर पड़ रहा है. इसके अलावा चूरू, पिलानी, फलोदी और बाड़मेर में अगले 5 दिन तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं बताई जा रही है. राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में पारा 49 डिग्री के पार जाने के अनुमान के साथ मौसम कार्यालय ने रेड अलर्ट जारी किया है. राजधानी जयपुर में गर्मी के प्रकोप के बीच दिन का तापमान 44.9 डिग्री और रात का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया. इस भीषण गर्मी के दौरान बुजुर्गों और कमजोर लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है.
Rajasthan Weather Updates: अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
IMD की तरफ से न केवल दिन में बल्कि अब रात में भी सामान्य से अधिक गर्मी रहने की चेतावनी जारी की गई है. आगामी 2 दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर तीव्र हीटवेव चलने की संभावना बताई जा रही है. चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए बीकानेर जिला प्रशासन ने शहर के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को भी लगाया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने पीने का पानी मुहैया कराने के लिए जल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को BJP ने किया निष्कासित