19 दिसंबर 2023
विपक्षी गठबंधन इंडिया यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ की मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने बैठक में फैसला किया है कि जनवरी, 2024 के दूसरे सप्ताह तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा ?
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहले प्रदेश स्तर पर सीटों के तालमेल पर बात होगी और अगर कोई मुद्दा आया, तो राष्ट्रीय स्तर पर बात होगी। साथ ही इस बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में फैसला चुनाव में जीत के बाद होगा। मंगलवार को हुई चौथी बैठक में 28 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। खरगे ने कहा कि सभी ने एक होकर यह फैसला किया कि आगे किस तरह से मिलकर काम करना है। खरगे ने कहा कि सभी दलों ने 8-10 जनसभाएं करने का फैसला किया। वहीं प्रधानमंत्री पद के चेहरे से जुड़े सवाल पर खरगे ने कहा कि पहले जीत के आना है, इसके बाद इस बारे में बात होगी। उन्होंने कहा कि हम पहले जीतने की कोशिश करेंगे, उसके बाद सांसद लोकतांत्रिक ढंग से फैसला करेंगे। इस दौरान खरगे ने कहा कि इतनी संख्या में विपक्षी सदस्यों को निलंबित करने की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया कि यह अलोकतान्त्रिक है, इसके खिलाफ लड़ना है। उन्होंने कहा कि सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को अखिल भारतीय प्रदर्शन होगा।
बैठक में कौन-कौन मुख्य नेता हुए शामिल ?
अशोक होटल में हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जनता दल यू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल से लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शिवसेना के उद्ध्व गुट के उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव, डीएमके से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और टी आर बालू, नेशनल कान्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और दूसरे तमाम नेताओं ने बैठक में भाग लिया। इससे पहले ‘इंडिया’ गठबंधन की तीन बैठकें पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी थी और ये चौथी बैठक है।
गौरतलब है कि यह बैठक हाल ही में पांच विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद हो रही है। जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने सरकार बनाई है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए का मुकाबला करने के लिए 28 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।