Chhattisgarh Jagannath Yatra: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कारीगर पिता और बेटे की जोड़ी अनूठी मिसाल पेश कर रही है. दोनों 7 जुलाई को होने वाली सालाना रथ यात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ का रथ तैयार कर रहे हैं.
23 May, 2024
Jagannath Yatra: छत्तीसगढ़ रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए 40 साल बाद नया रथ बनाया जा रहा है. इसके साथ ही रथ को ढाई क्विंटल नीम और सरई की लकड़ी से तैयार किया जा रहा है. साथ ही इस पर बारीक नक्काशी भी की जाएगी. बता दें कि रथ में लकड़ी के ब्रेक और स्टीयरिंग सिस्टम जैसे कई इनोवेशन भी किए गए हैं. 17 फीट ऊंचे इस रथ का वजन 2500 किलोग्राम होगा और ये 1000 किलो वजन उठा सकेगा.
Chhattisgarh Jagannath Yatra: रथ में नई टेक्निक का इस्तेमाल
रथ बनाने वाले हबीब खान का कहना है कि हम कारीगर हैं हमें जो भी काम मिलता है, उसे दिल लगा के करते हैं. इसमें हम कभी भेदभाव की भावना नहीं पालते हैं. बता दें कि इस रथ में नई टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है. पावर स्टेरिंग भी लगी है और ब्रेक भी लगाया गया है. इसके अलावा भगवान जी को रथ पर चढ़ाने के लिए सीढ़ी का साधन दिया गया, ताकि उन्हें आसानी से चढ़ाया जा सकें.
Chhattisgarh Jagannath Yatra: सभी धर्मों के बीच भाईचारे का संदेश
रियाज खान ने बताया कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे बनाये हुए रथ में 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा बैठकर शहर का भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और मुस्लिम धर्म में अंतर न समझकर कारीगर रथ का निर्माण कर रहे हैं. सारे कारीगरों का कहना है कि इस रथ के जरिए, वे सभी धर्मों से जुड़े लोगों के बीच भाईचारे का संदेश पहुंचाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : Social Media Trolling: सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से परेशान एक मां ने की खुदकुशी