Ambala Road Accident: हरियाणा के अंबाला जिले में हादसे के शिकार लोग सभी वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे. 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हैं.
Ambala Road Accident : देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के अंबाला जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां पर ट्रक और टेंपो ट्रैवलर में जोरदार टक्कर के चलते सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा गुरुवार की रात करीब एक को हुआ. उर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
कुछ घायलों की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गुरुवार रात को श्रद्धालुओं को ले जा रहे टेंपो को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा रात करीब एक बजे अंबाला मोहरा के पास हुआ.
सिविल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
बताया जा रहा है कि टेंपो बुलंदशहर (बुलंदशहर) से वैष्णो देवी (जम्मू-कश्मीर) जाने के लिए निकला था. रास्ते में एनडीए प्लाजा मोहरा के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद घायलों का इलाज नजदीकी सिविल अस्पताल में चल रहा है, कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
पिछले दिनों हादसे में गई थी 10 लोगों की जान
उधर, पिछले दिनों हरियाणा में नूंह जिले के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी. यह हादसा श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह हुआ. इसका वीडियो भी सामने आया थी.
बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे झुलसे थे
इस हादसे को लेकर नूंह के विधायक आफताब अहमद ने कहा था कि यह हादसा बेहद दर्दनाक है और दुखद होने के साथ-साथ दिल दहला देने वाली घटना भी है. हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु वृंदावन से लौट रहे थे. इस दौरान बस में आग लग गई. इसके चलते बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग झुलस गए. मिली जानकारी के मुताबिक, बस में 60 से ज्यादा लोग मौजूद थे. आग अचानक ही लगी.