Delhi Voting: दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने PTI वीडियो से एक्सक्लूसिव बातचीत में राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से की गई तैयारियों के बारे में बात की.
24 May, 2024
Delhi Lok Sabha Election 2024: इस वक्त पूरे देश में लोक सभा चुनाव को लेकर ही चर्चा हो रही है. इसी के चलते दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने PTI वीडियो से एक्सक्लूसिव बातचीत में राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से की गई तैयारियों के बारे में बात की. पी. कृष्णामूर्ति ने बताया कि 25 मई को दिल्ली में होने वाली वोटिंग के लिए एक लाख से ज्यादा लोगों को तैनात किया गया है.
पोलिंग स्टेशन पर किए गए जरूरी इंतजाम
पी. कृष्णामूर्ति के मुताबिक इनमें पोलिंग अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्क्वॉयड, स्टैटिक्स सर्विलेंस टीम और वीडियो टीम भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के हर पोलिंग स्टेशन पर सभी जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं. इनमें पीने का पानी, शेड और टॉयलेट शामिल हैं.
मेडिकल किट के साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी तैनात
पी. कृष्णामूर्ति के अनुसार, तेज धूप और गर्मी को देखते हुए पोलिंग स्टेशन पर खास इंतजाम किए हैं. लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर, शेड और ठंडे पीने के पानी के इंतजाम हैं. चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली में पहली बार हर पोलिंग स्टेशन पर बेसिक मेडिकल किट के साथ पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है.
पी. कृष्णामूर्ति ने की वोट डालने की अपील
पी. कृष्णामूर्ति ने दिल्ली के लोगों को उनके वोट की अहमियत समझाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.