Lok Sabha Election 2024 : राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा ने कहा कि जिस BJP का बड़ा कैंपेनर हिंदू-मुसलमान, भैंस और मंगलसूत्र करता हो, उस पार्टी से क्या ही उम्मीद की सकती है.
24 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव आयोग पर निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े कर रही है. इसी बीच RJD की तरफ से राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा (Rajya Sabha member Manoj Kumar Jha) ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) हिंदू-मुस्लिम के बिना पंचायत लेवल का चुनाव भी नहीं जीत पाएगी.
BJP के बयान पर मनोज कुमार झा का पलटवार
दिल्ली BJP की तरफ से 25 मई, 2024 को राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के दौरान महिला अधिकारियों के बुर्का या फेस मास्क पहने महिला वोटरों के सही तरीके से वेरिफिकेशन की मांग पर अपनी राय रख रहे थे. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर सवाल खड़े करते हुए मनोज कुमार झा ने कहा कि उसके पास अब बुर्के के इर्द-गिर्द बात करना और ध्रुवीकरण ही बचा है. क्योंकि पांच दौर की वोटिंग में उन्हें संतुष्टपूर्वक रिजल्ट देखने को नहीं मिला है और अब बचे छठे-सातवें दौर के मतदान के लिए गैर-जरूरी मुद्दों को पार्टी भुनाने की कोशिश कर रही है.
चुनाव आयोग दबाव किसी के दबाव के आगे ने झुके
झा ने कहा कि BJP का सबसे बड़ा कैंपेनर हिंदू-मुसलमान, भैंस और मंगलसूत्र करता रहा है, उसकी पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है. चुनाव अधिकारियों से RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग किसी दबाव के आगे न झुकें और संविधान का पालन करें. व्यक्ति अर्श से फर्श पर आने वाला है और अर्श से फर्श पर आने वाले व्यक्ति की बात के डर से अगर आप कोई ऐसी कार्रवाही करते हैं तो इधर उधर करने की तो सचेत हो जाइए. व्यवस्था बदल रही है, सत्ता परिवर्तन हो रहा है. बिहार की अभी 16 सीटों पर मतदान होना बाकी है और छठे चरण में 25 मई को वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- Share Market News: कैसे होती है RBI की आमदनी, केंद्र सरकार को ज्यादा डिविडेंड देने का क्या पड़ेगा Economy पर असर?