Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की फिर से जुबान फिसली या फिर इन्हें समझ नहीं आ रहा क्या कहें?
25 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पांच चरण की वोटिंग पूरी चुकी है और आज छठे फेज का मतदान भी पूरी हो चुका है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का बयान काफी चर्चाओं में आ गया है. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष गुट I.N.D.I.A के लोग वोट बैंक के लिए मुजरा तक कर सकते हैं.
मैं आरक्षण के साथ डटकर खड़ा हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर की भावना सर्वोपरि है. इंडी अलायंस को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करे, उनको जहां जाकर मुजरा करना है तो भी करें. लेकिन मैं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी आरक्षण के साथ डटकर के खड़ा हूं, खड़ा रहूंगा जब तक जान है लड़ता रहूंगा.
प्रधानमंत्री अब थक चुके हैं : कांग्रेस
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की फिर से जुबान फिसली या फिर इन्हें समझ नहीं आ रहा क्या कहें? इनकी शायद आदत नहीं हैं धूप में जाकर प्रचार करने की. राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा तय की और लेकिन अब पीएम मोदी को शायद अब प्रचार करने थकान हो गई है. पार्टी ने कहा कि जिन शब्दों का वह इस्तेमाल करते हैं इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देते है. पीएम को अब आराम की जरुरत है और मैं अमित शाह और नड्डा दोनों से आग्रह करूंगा कि अगर वह उनकी थोड़ी सी भी सुनते हों तो तुरंत इलाज कराएं.
कन्हैया कुमार ने साधा पीएम पर निशाना
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि पंडित नेहरू को गाली देकर कब तक अपनी राजनीति की दुकान चलाएंगे? 10 साल से आप सरकार में हैं. आपके वादों को मैं याद दिला देता हूं, आपने कहा था कि देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख पहुंचेगा, आपने कहा था हर साल दो करोड़ नौकरी मिलेगी. आपने कहा था कि 2022 तक सब को पक्का मकान देंगे. आपने तो बुलेट ट्रेन चलाने की बात कही थी ना, बात शुरू हुई बुलेट ट्रेन से और आ गई है भैंस तक. बताइए ना आपके पास सब है नीति, नियत और नेता तो आपने जनता का कौन-सा वादा पूरा कर दिया?
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Phase 6: 5 बजे तक का आंकड़ा जारी, जानें किस राज्य में हुई सर्वाधिक वोटिंग और किसमें सबसे कम