BSE Odisha Board 10th: आज यानी 26 मई, रविवार को ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा क्लास 10वीं (मैट्रिक) के रिजल्ट जारी कर कर दिए गए हैं जिसमें 96.07 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
26 May 2024
BSE Odisha Board 10th Result 2024: ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने आज यानी 26 मई, रविवार को कक्षा 10 (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 96.07 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. बीएसई द्वारा जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक, इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.39 प्रतिशत रहा.
बीएसई द्वारा जारी किया गया एक प्रेस नोट
बीएसई द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि कम से कम 2,644 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. जहां खुर्दा जिले ने राज्य में सबसे अधिक 97.98 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया, वहीं नुआपाड़ा जिले ने सबसे कम 93.91 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया. असफल छात्र 29 मई से 12 जून तक रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. पूरक परीक्षा के लिए पंजीकरण 10 जून से शुरू होगा.
यहां देख सकते हैं मैट्रिक परिणाम
छात्र अपना मैट्रिक परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – www.bseodish.ac.in पर देख सकते हैं. बीएसई ने राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (एसओएससी) परीक्षा और मध्यमा परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए. लगभग 59.88 प्रतिशत छात्रों ने एसओएससी जबकि 98.12 प्रतिशत ने मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण की है. वार्षिक हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 2024 पूरे ओडिशा में 20 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 93.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण; लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा