Haj Yatra 2024: बिहार के गया जिले से 150 से अधिक महिलाओं सहित 320 हज यात्रियों का पहला जत्था 26 मई को दो अलग-अलग उड़ानों में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ.
26 May, 2024
Haj Yatra 2024: बिहार के गया जिले से लगभग 1,083 तीर्थयात्री 2024 में हज के लिए रवाना होंगे. जिसमें से अभी तक 150 से अधिक महिलाओं सहित 320 हज यात्रियों का पहला जत्था 26 मई को रवाना हो चुका है. इसे लेकर उड़ानें 1 जून तक जारी रहेंगी. हवाई अड्डे पर तीर्थयात्रियों ने मक्का की यात्रा के लिए हज समिति द्वारा प्रदान की गई व्यवस्था पर खुशी व्यक्त की है. साथ ही प्रस्थान करने वाले तीर्थयात्रियों ने कहा कि वे देश में एकता और शांति के लिए प्रार्थना करेंगे.
‘अच्छी बनने की करेंगे दुआ’
बिहार के गया जिले से हज के लिए खाना हो रहे हज यात्री मो. खुर्शीद आलम ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम में आपसी भाईचारा और एकता बनी रहे. इसके लिए यह दुआ मांगेंगे, क्योंकि 4 जून को लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना है. यह दुआ करते हैं जो अच्छा काम करेगा, उसकी सरकार बने. देश में शांति, अमन और चैन के लिए दुआ करेंगे. ऐसी सरकार बने जो बिना किसी भेदभाव के सबके लिए विकास का काम करे, जो सभी धर्मों के लिए बेहतर हो.
मुसाफिरों के लिए किए गए इंतजाम
पटना से गया एयरपोर्ट तक सुरक्षित हाजियों को आने के लिये रुट लाइन अनुसार स्कोट की भी व्यवस्था रखी गई है. साथ ही DM ने इन सभी व्यवस्थाओ का प्रॉपर निगरानी के लिये ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया है. उन्होंने सभी हाजियों को स्वागत करते हुए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करवाया. इसके अलावा हाजियों के लिए प्रशासन को अलर्ट किया गया.
यह भी पढ़ें : Gujarat fire: पीएम और राष्ट्रपति समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक, CM का एलान- मृतक के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख